Menu
blogid : 5391 postid : 69

बढती हुई महगाई का कोन जिम्मेदार

sabd hi mere zajbat hai......
sabd hi mere zajbat hai......
  • 28 Posts
  • 24 Comments

बढती हुई महगाई का कोन जिम्मेदार है आप हम या सरकार या पेट्रोल ? महगाई पहले से बढ़ी हुई है और बच्ची खुच्ची कसर यह पेट्रोल निकल रहा है पेट्रोल की कीमतों में प्रतिदिन इजाफा हो रहा है कभी एक रु पिया कभी चार रुपये कभी आठ रुपये रोज़ बढ़ते बढ़ते इन रुपयेओं ने बाहन निर्मातो और बाहन उपभोक्ताओ दोनों के ही दिमाग ख़राब कर रखे है पेट्रोल के दाम रोज़ बड़ने से पहले से ही मुह फलाये महगाई दस रही थी अब और ज्यादा दसे गी इसका असर पुरे समाज पे पढना तये है और यह जरुरी नहीं की सिका असर सिर्फ समाज के एक तबके पर ही पढ़े इसका असर तोह पूरे समाज पे ही पढ़ेगा ना जाने कब बेचारे गरीबो को इस महगाई छुटकारा मिलेगा और ना जाने कब इस देश का गरीब भी इसका मुकाबला करने के लायेक हो पायेगा
सरकार का किया जब देखो रोना ही रोटी रहती है के सरकार और कम्पनियो को हजारो करोर का रोज़ नुकसान हो रहा है इसलिए यह पैसे बढ़ाना उचित है लेकिन जरा एक बात सरकार यह भी सोच लेती के अगर बिदेशो में जमा कला धन अगर अपने देश में ला देती तो सायद इस मुह फलाये महगाई का गला सुख जाता और इस महगाई के पतन से देश खुश हो जाता लेकिन इस ओरे धियान ना देकर सिर्फ गरीब जनता का दोहन हो रहा है कभी यह क्यों नहीं कहते हा काला धन लाना जरुरी है इससे भी हमारी अर्थ ब्यबस्था को लाभ मिलेगा पेट्रोल के पैसे बढा कर तेल कम्पनिया ख़ुस और यह भी खुस है तेल कम्पनियो को कुरुड आयल तो सस्ता ही पढता है लेकिन उसके संसोधन और टेक्सों और डॉलर के गतने और बड़ने की बजह से पेट्रोल की कीमत असमान से बात करने लगती है यहाँ तक तेल कंपनियो के सरकार की तरफ से तेल पर लम्बी सब्स्दी भी दी जाती है इतना सब कुछ होने के बाद भी तेल कम्पनियो को बड़ा नुकसान उठाना पढता है मेरी याद में तो पेट्रोल ३५ लीटर था और यह कोई बहत पुराणी बात नहीं है ज्यादा से ज्यादा 8 सालो का वक़्त गुज़रा होगा पैसे बढ़ने के पीछे सरकार का किया उदेश रहता है पहले तोह सरकार अपनी नियत से वाकिफ करवाए अगर सरकार को सडको से बाहन काम करवाना है तोह उसको इसके अलग रस्ते निकला चाहिए जाना देश में ज्यादा से ज्यादा हाईवे अपनी किस्मत पे रो रहे है के नाजे कब उनका भी रंग रोगन भी किया जाये गा और अगर होता भी है तो बन्ने के २० दिन बाद ही टूटना सुरु हो जाते है बात पेट्रोल की हल रही थी जिस तरह से पेट्रोल डीज़ल और पेट्रोलियम पधारतो पे टैक्स लगता है किया उस टैक्स का एक हिस्सा भी इन हाई वे पे ठीक से खर्च होता है सायद नहीं यह ठीक है के सरकार कोसिसो में लगी रहती के पेट्रोल समेत देश में हर चीज़ से महगाई को कम किया जाये लिकं यह अपने आप नहीं होने वाला है इस पर सरकार को गंभीर होना पड़ेगा एक तरफ देश के विकास और अर्थ ब्यबस्था का भी दयां रखना होगा और एक तरफ इस देश की गरीब और आमिर के बीच की खायी को भी कम करना पढ़ेगा जभी सरकार की सही नियत का जनता को अंदाज़ा होगा सरकार को सभी ने चुना है
चाहे वोह गरीब हो चाये वोह अमीर चाये ब्यापारी हो चाहे बेरोजगार ||
जब सोचोगे सबके लिए एक सामान इस देश का जभी होगा उद्धार ||
बढती हुई महगाई का कोन जिम्मेदार सबल हमारा जबाब आपका

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh