Menu
blogid : 5391 postid : 67

भारत के विकास के रूप अनेक…………….

sabd hi mere zajbat hai......
sabd hi mere zajbat hai......
  • 28 Posts
  • 24 Comments

आज भारत का शिक्चा के शिखर पे एक अलग ही रुतबा है जो की भारत को विदेशों में शिक्चा के छेत्र में आगे ले जाता है विदेश लोग से भारत में पढाई के लिए आने जाने लगे है आज विदेश के लोग भी भारतीय का लोहा मानने लगे है
हमारे देश में सर्बाधिक रूपया शिख्चा पर ही खर्च होता है तो किया इसके लाभ हमें देकने को नहीं मिलेगे निश्चित ही ऐसा होगा हमारा भारत बढता हुआ भारत है यहाँ अब हर ब्यक्ति खुसाल है ज्यादा से ज्यादा तो है ही बस जो सिस्टम है जैसे कानून ब्यबस्था रासन ब्यबस्था शिक्चा ब्हिभाग सुआस्थ ब्यबस्था और नियाये प्रणाली जैसे क्हुच अहम् भिभागो को सूधार कर हम यह साबित कर सकते है के भारत एक उत्तम देश है हमने जो जो मेहनत की वोह ब्यरथ नहीं जाएगी देश को जाती धरम से उठकर कार करना होगा अब जब उच्च शिक्षा के संस्थानों प्रशिक्षित श्रमशक्ति के खजाने से हमें मालामाल कर दिया। आर्थिक सुधारों ने हमारी नई पीढ़ी की उद्यम ऊर्जा शक्ति को अडिग बना दिया और ग्लोबलाइजेशन ने संभावनाओं के नए दरवाजे खोल दिए। हम लोगों को इस नींव को और मजबूत बनाना है और दरवाजा खटखटाती संभावनाओं का पूरा फायदा उठाने से कतई चूकना नहीं है।और हमारी जागरूकता और हमारी स्किचा हमें दुनिया के सामने सर ऊँचा करके रहने को खड़ा करेगी
आज भारत के हर कसबे हर गाँव और सहर हर राज्ये में पढाई लिखाई की अहमियत को जाना हैं और अब तोह लोग यही कहते मिलते है की आधी रोटी खाईये पर अपने बच्चे को पढ़ाइये
सरकार भी हर जरुरी प्रयास कर रही है और वाकई चाहे राज्ये इस्तर और चाहे केंद्र की सरकार हो दोनों ही के प्रयास स्राहिनिये है बस जरुरत है तो भारत की ऐसी जगह पर स्कूल; कॉलेज univrsity बनना चहिये जहाँ यह अभी दूर के सपने है ऐसी भोत सी जगहे है जहाँ सिक्चा को प्राप्त करने के लिए कई कई किलोमीटर की रास्तो को पार करना पढता है तब जाके हमें स्कूल कॉलेज का दीदार होता है और अब हमें जहाँ गाओ और सहर का भेदभाव सर पर सवार क़र रखहा है इस भेध्बो को समाप्त करके सरकार को एसी योजनायें बनानी चाहिए जिससे उद्योग- धन्धों को गाँव में ही स्थापित किये जा सकें,और गाओ में ही उचे इस्तर की सिक्चा मिल सके जिससे कि लोगों को रोजगार भी मिल सकें और हमारी संयुक्त परिवार की संस्कृति भी बची रहें।
दूसरी बात अब यह आती है के शिक्चा के इस्तर में गुद्बत्ता को कैसे सुधरा जाये तो यह भोत जरुरी है के जिस छेत्र में हम स्टडी कर रहे उस छेत्र का पूद ज्ञान होना चाहिए सिर्फ डिग्री से कुछ कम नहीं होगा जब तक हुनर नहीं नालेज नहीं सब बेकार है आज आप किसी गाओ की तरफ रुख करे और जरा गाओ के स्कूलों में जाकर बच्चो से पूछे की भारत का रास्पति कोन है या भारत का प्रधान मंती कोन है तो वोह सायद ही बता पाए
शिचा भिभागे को कमाने का अड्डा न बनाया जाये जो भी हो उसमे परदर्सिता होना चाहिए आज कल धन उघा ही का अड्डा सा मालूम पढता है स्कूलों में जो मिड डे मिल के लिए रासन पानी भेजा जाता है उसमे बढे बढे गप्ले होते रहते है यहाँ भर्ती के लिए बी टी सी के नाम पर न जाने कितनी धन उघाही हुई यह सब कमजोरिया कम करनी होगी
हाई स्कूल के महत्वे को कम न किया जाये हाई स्कूल और इंटर के बिच का फासला कम न किया जाये बलके हाई स्कूल को भी उच्ये इस्त्र में में मापा जाये हाई स्कूल के बाद ही छात्र यह अहसास करने लगता है के अब उसके पास अपने कैरियर को बनाने का बेहतरीन मौका है जिसके के लिए वोह अपने andar स्कैनिंग करने लगता है के के उसका रुझान किस छेत्र की तरफ ज्यादा है और वोह अपने आप को प्रिपरे कर लेता है अगये के लिए के उसे डॉक्टर बनना है या इन्ज़िनीअर या शिचक/*/////// to be contineud………………………………………………………………………

*/

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh