Menu
blogid : 5391 postid : 56

महगाई के थप्पड़ की गूंज जायज़ या नाजायज़…………

sabd hi mere zajbat hai......
sabd hi mere zajbat hai......
  • 28 Posts
  • 24 Comments

शरद पवार किसी मीटिंग के चक्कर में मीडिया से मुखातिब थे पर वहअ मजूद हरविंदर नाम के ब्यक्ति ने आगये बड़ते हुए कल शरद पवार पे थाप्पध जढ़ दिया थाप्पध के बाद सारी राजनीती में हल चल सी मच गयी है महारास्त्र में शरद जी के समर्थको ने हाय हल्ला कर बवाल खड़ा कर रखा है जिसके वजह से महारास्त्र में कानून की इस्थिति बिगढ़ गयी है हा में मानता हु के के उस गरीब ब्यक्ति के दयारा उद्या हुआ गलत कदम है और में यह भी मानता हु के इस घटना से लोकतंत्र को भी नुकसान पंहुचा है लेकिन तो जनता और नेता पर दोना पर ही सामान रूप से लागू होता है जब यह नेता लोकतंत्र को नजर अंदाज़ करके अपने मन के कामो को अंजाम देते है तब भी तो लोकतंत्र को चाती पहुचती है बात गर तमाचे की की जाये तो यह निश्चित ही गलत तरीका था उस ब्यक्ति का लेकिन अगर नजर डाली जाये पिछली इस तरीके घटनाओ पर पर बहोत सी घटनाये उभर के नजर आती है .कैसृलाल पर चप्पल फेकी गयी और इराक की हिंसा और बर्बादी पर वुश पर जूता फेका गया . पाक के पि.म जरदारी इन गत्नाओ से दो चार हो चुके है ..जब किसी जुल्मो सितम से ब्यक्ति परेसान हो जाता है तो वोह इस तरह के कदम उठाने लगता है .लेकिन यहाँ बात एह देखने वाली है जब किसी गकिब मजलूम जनता पे सितम होते है तब इनता कास्ट नेताओ को नहीं होता और वो apne maksad को पूरा करने के लए जनता पर जुल्मो सितम करते चले जाते है . इस घटना का कारन साफ़ है के जनता अब पक़ चुकी है .रोज़ नए घोटाले हो रहे है …जो अमीर है वोह अमीर होता चला जा रहा है aur गरीब और गरीबी के पास जा रहा है .. क्या गरीबी के साथ जीवन यापन करने वाला ब्यक्ति महगाई के अधिक बोझ टेल दबता नहीं जा रहा है . दो वक़्त की रोटी के लए खून पसीना एक करने बाद भी परिवार का भला नहीं हो रहा . उसे निश्चित ही महगाई का जानवर सता रहा है . अब अगर उसे गुस्सा आएगा तो वोह कहा इस गुस्से को जाके निकले गा .सरकार को ही उसके गुस्से का सीकर होना पढ़ेगा .लेकिन हां जो गटना सरद पवार के साथ हुई वो तरीका गलत है .यह लोकतंत्र है हमे इस लोकतंत्र सम्मान करना चाहिए .लोकतंत्र में हमारे पास वोते से बढा कोई हतियार नहीं हो सकता जनता को इस का जबाब थाप्पध से नहीं बल्क़ के वोट से देना चाहिए …हिंसा हर हल में निन्दंये होती है ….और हिंसा से सिर्फ नुकसान ही हाथ लगता है …..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh