Menu
blogid : 5391 postid : 52

बेचारे मोबाइल का क्या दोस है……….

sabd hi mere zajbat hai......
sabd hi mere zajbat hai......
  • 28 Posts
  • 24 Comments

मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल सार्वजनिक इस्थानो पर किस तरह करना चाहिए की जोए किसी सख्स को परेशानी न हो लेकिन आज चाएनिज़ फोन का जमाना जिसमे जब किसी सख्स का फोन बजता है तो सब को ही तकलीफ होती है इतना लौड़ इस्पेकर लोग अपनी जेब में ले कर गुमते है जबकि सार्वजनिक जगहों पर यह फोन साइलेंट या बिब्रयेट मोड़े पे होना चाहिए रिंगटोन की आवाज़ केवल उतनी ही रखे जितनी खुद को सुनाई दे न की दुसरो को इससे परेशानी आप और आप के आस पास के लोगों की सूरख्चा के लिए द्राव्बिंग करते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए आपके फोन का कैमरा सिर्फ आपकी यादों को सजोने के लिए है न किसी भी अंजन की फोटो को उतरने के लिए है आज कल मोबाइल फोन का इस्तेमाल बहोत अनुचित तरीके से करने के के तरीके खोजे जा रहे है किसी की फोटो बिना उसकी इज़ाज़त के बगैर नहीं लेना चाहिए लेकिन हम अंजन लोगों की गोप्नियेता पर भी घाट लगाये है किया यह सही बात है नहीं बिलकुल नहीं हर चीज़ के दो पहलु होते है एक अच्छा और एक बुरा लेकिन हर चीज़ हमपे डिपेण्ड करता है की हम उस चीज़ का प्रियोग किस तरह कर रहे है मोबाइल कोई बुरी चीज़ नहीं है बलके यह बहोत अच्छी चीज़ है लेकिन आज हमने इसके इस्तेमाल बदल लिए है जैसे ज्यादा तर लोग अपने मोबाइल में आशिल फोटो असिल विडियो सेव करके रखते है आज मोबाइल के जरिये तमाम अपराध को अंजाम दिया जा रहा है मोबाइल के जरिये हम अपनी गोप्नियेता को दुसरो तक पंहुचा रहे है अब जब के यह हाईटेक हो चूका है तो अब तो इसका नशा और भी सर चडके बोल रहा है अब मोबाइल फोन सिर्फ फोन ही नहीं रहा इसमें तमाम सोसल नेटवर्क साईट मौजूद है जिसके के माद्यम से हम हर वक़्त अपने परिजनों और अपने दोस्तों से चेत करने समय बर्वाद करते रहते है लडकियो के हाथ में मोबाइल फोन तो एक बम की तरह है क्युके उन्हें अपने बुएफ्रेंद से कनेक्ट रहने मदद करता है और एक दिन इस फोन की बदुअलत ही इन लडकियो को आफत में daal देता है फोन के ज्यादा इस्तेमाल से कैंसर जैसी भयानक बीमारियों का भी खतरा रहता है बहोत से रिसर्जो से इस बात का पता चला है ज्यादा देर तक फोन से बात करने से केन्सर जैसी बीमारिया हो सकती है वैसे अभी भी इस्पे रिसर्ज़ हो रहे है मुझे लगता है मोबाइल फोन का सही व संतुलित उपयोग करके हम इन तमाम अफातो से बच सकते है मोबाइल फोन जितना ज्यादा महगा होगा उतना ही स्तन्दर्द बढेगा ऐसा आज के युवा सोचते रहते है हर महीने नया फोन पे पैसा बर्बाद करते हुए उन्हें जरा भी हिज़क नहीं र्मोबाइल हमारी असनियो के लिए है परेसनियो के लिए नहीं इसका इस्त्ये मॉल हमें अच्छे के लिए करना चाहिए नाके गलत कामो के लिए मोबाइल फोन को अगर हम चाहे तो अपनी पढाई और अपने बिजनेस पे बेहतर रूप से कर सकते है सिक्के के दो पहलु जो हमें भी मालूम है पर यह तो हम पे ही डिपेण्ड करता है के हम इसका इस्तेमाल किस प्रकार करते है ………. अब इसमें बेचारे मोबाइल का क्या दोस

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh