Menu
blogid : 5391 postid : 22

भारत के विकास में रोड़ा

sabd hi mere zajbat hai......
sabd hi mere zajbat hai......
  • 28 Posts
  • 24 Comments

भारत अब एक अगये बढ़ता हुआ देश है लेकिन यहाँ अब भीयहाँ कुछ अन्द्विस्वास की जड़े फैली हुई जैसे अभी मैंने दैनिक जागरण में पढ़ा था की एक तन्तारिक बाबा कबर में दफ़न बच्चे में जान डालने की कोशिस कर रहा है किया यह संभव है नहीं बिलकुल नहींऐसा हो ही नहीं सकता लेकिन हमारे भारत में अब भी ऐसा सिर्फ बिन पढ़े लोग ही करते व इसे सच मान लेते है मुझे लगता है की हमें अपने सीखचा दांचे को बड़े इस्तर पे लागू करना होगा अगर हम पड़े likhe होगे तो हम हर चीज़ को वारिकी से समझ पाएंगे और मुख्य वजह को समझ पाएंगे की अगर कोई परेशानी है या किसी बात का जिसका हमें ज्ञान नहीं तो उस विसये पर ज्ञान लेकर उस अगयानता को दूर कर सकते है अंधविश्वास का कोई वजूद नही होता है यह सिर्फ नुकसान ही देता है अन्द्विस्वास से दूरी ही अच्छी है अगर हमें अपने देश को और रास्तो जैसा अमेरिका जापान इंग्लैंड के जैसी विकास की धरा बहनी है तो हमें सीखचा को बद्दावा  देने ही hoga जभी हम विकास व विकसित राष्ट्र की बढ़ सकते है अभी हमें विकसित राष्ट्र बन्ने के लिए बहोत कुछ करना  है विकसित रास्त्र ऐसे नहीं विकसित कहलाते वह सारी सुबिधाओ से सुस्जित होते है वह स्कूल कॉलेज का अच्छा खासा नेटवर्क है और उनकी सिक्छा में गुणवत्ता भी है अब aap कहे गे की मैंने अंधविश्वास टोपिक पे बात शुरु की थी और कहा अगया अंधविश्वास अगयानता का एक भोत अच्छा उदहरण है जिसके यहाँ करके में अपनी बात कह पाया

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh